सोनभद्र

Sonbhadra News : खनन क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा (सोनभद्र) । बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में एक बार फिर बन्द पड़ी खदान में एक मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वही घटना की बाबत सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँचकर मौके का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। मिली जानकारी के अनुसार बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास बन्द पड़ी एक खदान से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने खदान में जाकर देखा तो अवाक रह गए, शव की हालत गली सड़ी दिख रही थी और जानवर के द्वारा नोचकर खाया गया था। शव मिलने की सूचना ओबरा थाना में दी गई। वही सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछा किसी को जानकारी न होने पर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली गई। जिसके बाद शव की पहचान कराने के लिए गुमशुदगी लिखाने वाले परिवार को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने शव को देखते ही पहचान कर ली। शव की पहचान 28 वर्षीय हरि गोविंद पुत्र स्वर्गीय रामवतार गौड़ निवासी ग्राम पंचायत पनारी टोला परासपानी थाना ओबरा के रूप में हुई। सूत्रों की माने तो पिछले मंगलवार से गायब होने की सूचना 28 नवंबर मंगलवार को ही दी गई थी और उसी दिन 3 बजे के आसपास शव का पता चल गया। फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुँचने से स्थानीय लोगों की उम्मीद जगी है कि मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button