धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज(सोनभद्र)।थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिया नदी के पावन तट पर आयोजित होने वाले छठ पर्व को लेकर तैयारिया शुरू हो गई हैं। महुली- फुलवार में स्थित मलिया नदी के छठ घाट की साफ सफाई युद्ध स्तर पर जारी है।छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारों व्रती महिलाओं समेत पुरुषों का दल इस पावन तट पर पहुँचता है।यहाँ की शोभा देखते बनती है।
गुरुवार को ग्राम प्रधान महुली अरविन्द जायसवाल ने छठ घाट का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के बावत बताया कि बरसात के कारण छठ घाट पर कूड़ा करकट जमा हुआ था ,जिसे साफ कराकर छठ घाट को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जा रहा है। व्रतियों समेत इस पर्व में शामिल होने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इस बाबत लोग श्रमदान भी कर रहे हैं। शुक्रवार को नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत होगी।
इस मौके पर नन्दलाल गुप्ता,अरुण गुप्ता, मनोज यादव,दिनेश कुमार, राहुल,जितेंद्र कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।