अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)

रामगढ़ (सोनभद्र) । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी राजेश भारती 30 वर्ष पुत्र फूलचंद की मौत विद्युत करंट से हो गई। घटना के बाबत पता चला कि राजेश गांव के एक ब्यक्ति के साथ रामगढ़ आया था गुरौटी रोड स्थित काशीपुरा कस्बे में एक दुकान पर लोहे की पाइप सवारी ऑटो पर लादने के दौरान ऊपर से गए 11000 विद्युत तार में सट गया जिससे उसे विद्युत करंट लग गया और वह सड़क पर गिर गया। दुर्घटना होते ही हड़कंप मच गया साथ गए साथी ने तत्काल काशीपुर कस्बे के लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर पता चलते ही घर वालों में कोहराम मच गयासभी अस्पताल पर पहुंचे ।
सूचना पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था। मृतक को दो छोटे छोटे बच्चे हैं।

