
मथुरा में 9 दिन पूर्व मुकुट व्यापारी कृष्ण अग्रवाल घर में हुई लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहा 50 हज़ार का इनामी बदमाश फारुख आज पुलिस मुठभेड़ में मारा गया । आपको बता दें थाना हाईवे इलाके के गुरु कृपा कॉलोनी में 9 दिन पूर्व हुई इस घटना में कृष्ण अग्रवाल के ड्राइवर मोहसिम व उसक साथी फारूक शामिल थे । मथुरा गोवर्धन रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान फारूक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है पुलिस ने उसके कब्जे से लूट गए 21 लाख 88 हजार रुपये नकद, इनोवा कार व लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व डायमंड बरामद किया है एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि थाना हाईवे इलाके में 4 नवंबर को हुई लूट हत्या के मामले में फरार चल रहे 50 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था जिसे मृत घोषित कर दिया गया है उनका कहना है की पुलिस ने मृत बदमाश के कब्जे से 21 लाख 88 हज़ार नकद इनोवा कार व ज्वेलरी से भरा बैग भी बरामद किया है ।