सोनभद्र

Sonbhadra News : इस जगह तेज आंधी में पलट गई सरकारी एम्बुलेंस, कोई हताहत नहीं

राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)

घोरावल (सोनभद्र) । बुधवार को घोरावल इलाके में आई आंधी-पानी ने बड़ा नुकसान किया है । जहां आकाशीय बिजली से अलग अलग इलाकों में एक महिला व एक भैंस की मौत हो गयी और दर्जनभर लोग घायल हैं । वहीं कई घरों के छप्पर उड़ गए जिससे लोगों को भारी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है । इसके अलावा एक बड़ी घटना घटते बच गयी । एक 102 नम्बर एम्बुलेंस (Ambulance) 1 काठदेवरी गांव में मरीज छोड़ कर लौट रहा था, उसी समय तेज आंधी आने की वजह से ड्राइवर ने रास्ते में एम्बुलेंस को रोक दिया । बताया जा रहा है कि आंधी इतनी तेज थी कि एंबुलेंस पटरी के नीचे पलट गई । गनीमत यही था कि उस वक्त उसमें कोई नहीं था ।

मिल रही जानकारी के मुताबिक घोरावल थाना क्षेत्र के मुगेहरी गांव में संतोष गुप्ता पुत्र पुत्र रघुनाथ के पक्का मकान के दो कमरे आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है और तीन लोग घायल भी हो गए । जिसमें संतोष गुप्ता निर्मला कलावती इन तीनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज चल रहा है ।
वही पेड़ गांव में एक जगह तीन मड़ई उड़ गए । वही विश्वसुंदरी गांव में लगभग 50 पेड़ धाराशाही हो गए और दर्जनों लोग बेघर हो गए।

ये भी पढ़ें : Sonbhadra News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत, दर्जनभर लोग घायल

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button