Wednesday, May 31, 2023

नपं अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दलों के प्रत्याशियों सहित निर्दलीयों ने भरा पर्चा, दिखाया दमखम

Must Read

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा । नगर पंचायत ओबरा की सीट फिर से अनुसूचित जाति महिला होने से जहाँ कई नेताओं के हाँथ मायूसी लगी है वहीं सिटिंग चैयरमैन प्राणमती देवी को दोबारा टिकट देकर भाजपा ने उन पर एक बार फिर दाव खेला है। वैसे तो बीजेपी में कई दावेदार थे लेकिन अंतिम बाज़ी प्राणमती देवी के हाँथ लगी। प्राणमती देवी अपने कराए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच दोबारा जाएगी।

वहीं आम आदमी पार्टी से डिग्री धारक सोनी ने अपना नामांकन भर दिया है। बहुत से वादों के साथ सोनी ने जनता के बीच हुंकार भर दी है। वहीं अनुसूचित जाति महिला के आरक्षण वाले ओबरा नगर पंचायत से कांग्रेस की मनीषा कुमारी चुनाव लड़ेंगी और खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश करेंगी। चांदनी सपा से भाग्य आजमा रही है उनका समर्थन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती और जल पुरुष के नाम से मशहूर रमेश सिंह यादव कर रहे है, जिनका अपना जनाधार ओबरा में निरंतर बना हुआ है। संजू देवी निर्दल मैदान में है जो युवा समाजसेवी राज सुशील पासवान उर्फ बबलू लेड की पत्नी है। माना जाता है कि बबलू लेड का युवाओं में जनाधार ज्यादा है। ओबरा से संजू देवी के चुनाव में प्रत्याशी होने से त्रिकोणी मुकाबला देखने की मिल सकता है। बहुजन से सुशीला देवी पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page