Wednesday, May 31, 2023

नामांकन के आखिरी दिन खूब रही गहमागहमी, भाजपा, कांग्रेस व आप प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Must Read

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

जुलूस के साथ दलों ने दिखाई ताकत

सोनभद्र । आज नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी रही। अब तक के सभी दिनों में आज सर्वाधिक भीड़ उमड़ी। न केवल भाजपा, कांग्रेस व आप प्रत्याशियों की ओर नामांकन किए गए, बल्कि निर्दल उम्मीदवारों ने भी पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशियों ने बाकायदा जुलूस निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया। सदर तहसील कार्यालय परिसर के अलावा बाहर भी पूरे दिन चहल पहल बनी रही। बीच-बीच में जिंदाबाद के नारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। इसके साथ निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों के जमा करने की तिथि खत्म हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कल शाम को प्रत्याशियों की घोषणा की गई। नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज से रूबी प्रसाद व नगर पंचायत चुर्क-घूरमा से मीरा यादव दोनों प्रत्याशी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां जिले के भी पदाधिकारी आए हुए थे। नगर पालिका परिषद की चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के साथ भारी जुलूस के बीच दोनों प्रत्याशी एक साथ सदर तहसील कार्यालय पहुंचे और अलग-अलग नामांकन कक्ष में जाकर दोनों ने नामांकन किया। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, मनोज सोनकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस के उषा देवी व आप से कमली ने किया नामांकन

कांग्रेस उम्मीदवार उषा देवी भी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन कक्ष में पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व आज धर्मशाला चौक स्थित एक मरीज हॉल से जुलूस की शक्ल में शीतला मंदिर चौक पहुँच सबसे पहले माँ शीतला का दर्शन किया तत्पश्चात सदर तहसील कार्यालय पहुँच नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश सचिव कमलेश ओझा, राघवेंद्र नारायण, जिला शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, पीसीसी सदस्य फरीद खान, यूपी कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे ‘आशु’, जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, पीसीसी जितेंद्र पासवान, सुशील पाठक, गोपाल पाठक, राघवेन्द्र नारायण, उषा चौबे, सोनी गुप्ता, प्रदीप चौबे, राहुल केशरी, दीपू पांडेय, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

वहीं आम आदमी पार्टी से कमली ने भी रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज गौतम समेत भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page