रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी, सोनभद्र। नगर निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को दुद्धी में काफी गहमागहमी रही। नामांकन की अंतिम तारीख होने के कारण प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची रही। 3 बजे तक प्रत्याशियों का मेन गेट से प्रवेश जारी रहा।
रेनुकूट से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से निशा सिंह, रामनारायण यादव निर्दल,अजय राय निर्दल,प्रतिमा सिंह निर्दल, रामकुमार जायसवाल निर्दल ने नामांकन दाखिल किया।
दुद्धी अध्यक्ष पद के लिए अवधेश जायसवाल,भाजपा से कमलेश मोहन,अवधेश मद्देशिया तथा बीएसपी से अब्दुल खालिद ने नामांकन दाखिल किया।अनपरा नगर पंचायत से सत्यांश शेखर, तुलसीराम, ज्योति प्रकाश, सुमित, मुनिराज शाह,भाजपा से कैलाश चंद,नागेंद्र जायसवाल, अंजनी यादव,उदय भारती, रामशकल वर्मा,सपा से प्रशांत सिंह, राजेश चौरसिया तथा इम्तियाज शेख ने नामांकन दाखिल किया।
पिपरी नगर पंचायत से प्रवीण कुमार पांडेय और आफताब अहमद ने नामांकन दाखिल किया।
दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए 34 तथा रेनुकूट से 11 व पिपरी से 16 तथा अनपरा से 45 ने नामांकन दाखिल किया।
चुनावी प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा,सीओ दद्दन प्रसाद तथा कोतवाली प्रभारी सुभाष राय,महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित अन्य पुलिस के जवान मुश्तैद रहे।