बृजेश शर्मा मंटू(संवाददाता)

डाला–
▪️संदिग्ध परिस्थितियों में टायर की दुकान एवं घर में लगी आग
▪️ वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग स्थित हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली की घटना
▪️ मौके पर पहुंची हाथीनाला पुलिस आग बुझाने में जुटी
▪️ फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी
▪️ ईंजन, सिलाई मशीन, खाने-पीने की, नगदी समेत सारा सामान जलकर राख
▪️ घर स्वामी एवं दुकानदार का नाम सिकंदर भारती पुत्र अमरनाथ बताया जा रहा है
▪️ आग के कारण घंटों रहा मार्ग जाम ।