सोनभद्र

सेवानिवृत हो रहे शिक्षक को दी विदाई

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। दुद्धी ब्लॉक के लोकप्रिय शिक्षक शकील अहमद खान कंपोजिट विद्यालय शाहपुर में भावपूर्ण विदाई दी गई। वरिष्ठ शिक्षक शकील अहमद ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे मूलतः मिर्जापुर के निवासी हैं लेकिन दुद्धी में अपना पूरा सेवाकाल बिताते हुए उन्हें कहीं से भी यहां पराया नहीं महसूस हुआ।दुद्धी से मेरे घर के समान ही प्यार दुलार मिला जो मैं ताउम्र भुला न सकूंगा।एक शिक्षक को सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है जब उसके पढ़ाए बच्चे उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करते हैं।वरिष्ठ शिक्षक एवं ब्लॉक अध्यक्ष पू मा शि संघ,दुद्धी शैलेश मोहन ने इनके साथ बिताए भावुक पलों को याद करते हुए कहा कि शकील अहमद जी एक पारिवारिक सदस्य की भांति ही हम लोगो के साथ घुल मिल गए हैं।इनकी प्रथम नियुक्ति 1986 में हुई और वर्ष 2003 से 2008 तक लगभग 6 वर्षों तक बीआरसी दुद्धी के पद पर आसीन रहे।शकील अहमद एक बेहतरीन शिक्षक होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी हैं।ईश्वर इन्हें दीर्घायु और स्वस्थ रखें।

इस अवसर पर सुनील पाण्डेय,जयंत त्रिपाठी,सदानंद मिश्र,जितेंद्र चौबे,श्रवण कुमार,रामरक्षा, मो आजम,रवि रंजन, रिशांत श्रीवास्तव,आशीष सिंह, मो यूसुफ,परमेश्वर,स्वाति निषाद,आराधना,पूजा,मीरा सहित अन्य उपस्थित थे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button