एम्स ऋषिकेश पहाड़ी क्षेत्र के दुर्गम स्थानों पर ड्रोन के जरिए दवाइयां पहुंचाएगा। इसके लिए एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को ड्रोन का परीक्षण किया गया। एम्स ऋषिकेश देश का पहला अस्पताल होगा जहां ड्रोन के जरिए मरीजों तक दवाइयां पहुंचाई जाएगी। मात्र आधे घंटे में 40 किमी की दूरी तय कर टिहरी जिला अस्पताल में ड्रोन पहुंचा। जिसके बाद वहां से ब्लड सैंपल लेकर वापस एम्स आया। सफल परशिक्षण के बाद पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों के लिए ड्रोन वरदान साबित होगा। बताया जा रहा है कि ड्रोन 16 kg 500 gm की वजन को क्षमता का है जो 3 kg तक का भार ले जाने की क्षमता रखता है। गुड़गांव की टच ईगल कंपनी द्वारा इसका परीक्षण किया गया। इससे पूर्व में मेघालय में 2021 से ड्रोन की मदद से दवाइयां पहुंचाने का काम किया जा रहा है।