रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी,जो 2 अप्रैल तक चलेगी।
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है, इसके अलावा कॉलेज के सूचना बोर्ड पर भी टाइम टेबल चस्पा कर दी गई है।उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने विषय के अनुसार टाइम टेबल मिलान करके संतुष्ट हो लें।