संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)
राजगढ़। मड़िहान थाना क्षेत्र के जुड़िया गांव में बुधवार की दोपहर विवाहिता साड़ी के फंदे से झूलकर जान दे दी। दूसरी घटना संतनगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव स्थित पारिवारिक कलह में युवक ने विषाक्त का सेवन कर लिया। एम्बुलेंस सेवा मिलने में देर होने पर इलाज के लिए परिजन ट्रैक्टर से अस्पताल ले गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।
पहली घटना—–
गोपलपुर गांव निवासी छोटू एक वर्ष पूर्व पुत्री लक्ष्मीना की शादी जुड़िया गांव निवासी अजय के साथ धूमधाम से किया था। शादी के बाद दोनों खुशहाल थे। बुधवार की दोपहर लक्ष्मीना अपने खपरैल घर के बड़ेर में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गयी। चीखपुकार पर पहुँचे परिजनों ने किसी तरह से फंदा काटकर उतारा।अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक मौत हो गयी। जानकारी होने पर पहुँची पुलिस ने तहसीलदार फूलचन्द्र यादव की निगरानी में शव का पंचनामा कराकर कब्जे में ले ली। इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दूसरी घटना—
संतनगर थाना क्षेत्र में घटी। पारिवारिक कलह में राजकुमार 28वर्ष पुत्र मंगरू विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते माँ जगरानी चीखने चिल्लाने लगी। साधन न मिलने पर परिजन ट्रेक्टर से राजकुमार को इलाज हेतु अचेतावस्था में पटेहरा पीएचसी ले गए। देखते ही डॉक्टर उषा प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।