Monday, March 27, 2023

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल माध्यम से 5.30 करोड़ लागत की 52 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

आकांक्षी जनपद की रैकिंग में विकास के पथ पर 112 में से 5वें स्थान पर जनपद सोनभद्र को मिला स्थान

सोनभद्र । आज कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी (आवासन एवं शहरी कार्य तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री) ने वर्चुवल माध्यम से राज्यसभा सांसद निधि योजनान्तर्गत 5.30 करोड़ लागत की 52 परियोजनाओं का वर्चुवल माध्यम से शिलान्यास किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “प्रधानमंत्री के मुहिम सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के तहत जनपद सोनभद्र का चौमुखी विकास हो रहा है। सोनभद्र के विकास यात्रा की सफलता इस बात में दिखायी पड़ती है कि जनवरी 2018 से दिसम्बर 2020 के बीच एडवेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के ओवर आल प्रदर्शन में नीति आयोग ने सोनभद्र को 112 जिलों में टाॅप 5 जिलों में स्थान दिया है। यह बहुत प्रसंशा की बात है कि सोनभद्र ने एजुकेशनल व फाइनेंशियल क्षेत्र में खास प्रगति की है। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र को मेरे द्वारा 2018 से गोद लिया गया है, तब से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनपद के विकास से सम्बन्धित कार्य हो रहे हैं, इससे जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

उन्होंने जनपद की रैकिंग बेहतर होने पर और जनपद में विकास के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के कुशल संचालन में जनपद में विकास कार्यों में तेजी आयी है। इस कार्य में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मंत्री हरदीप सिंह पूरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपना देश भारत एक नये सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page