Monday, March 27, 2023

गड्ढों में तब्दील मुख्य मार्ग जा रही ऑटो एवं मोटरसाइकिल हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक घायल

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी, सोनभद्र । मारकुंडी मुख्य राज मार्ग से जिला कारागार सम्पर्क मार्ग स्थित मीना बाजार पनिका बस्ती बुधवार सुबह 10 बजें के लगभग मारकुंडी मुख्य राज से गुरमा जारही सवारी भरी ऑटो गड्ढों में तब्दील सड़क पर ऑटो का अगला चक्का निकल कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था उसी दौरान पिछे से जा रही मोटरसाइकिल सवार गड्ढों में गिरते हुए ऑटो में जा टकराया जिससे कृष्ण कुमार गुप्ता 18 पुत्र राजू गुप्ता को सर में चोट आने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक निजी चिकित्सालय में इलाज करा घर वापस भेज दिया।
उक्त सम्बंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार फोरम जिलाध्यक्ष डाक्टर भुआल शर्मा राज कुमार गिरि, राजेश, सुरज धर्मदास अशोक रामविलास जगजीवन राम इत्यादि लोगों ने बताया कि पनिका बस्ती के घरों का सम्पूर्ण गंदा पानी सड़कों पर बहाये जाने से जगह – जगह जल जमाव से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। जबकि इस समाचार में पानी निकासी कराने केलिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से बस्ती का गंदा पानी निकासी के दर्जनों बार बताया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई जिससे आम यात्री राहगीर छोटे बड़े वाहने दुर्घटना ग्रस्त होकर यात्री राहगीर गिर कर घायल होते रहते हैं। उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page