Thursday, March 23, 2023

दो सौ साल पुराने पीपल में लगी आग,रहवासी भयभीत

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

-फायर ब्रिगेड द्वारा दो दिन आग आग बुझाने के बाद आग की लपटें पड़ी कमजोर, अब पेड़ के गिरने का बना हुआ है खतरा

-पेड़ गिरने के भय से दूसरे के घरों में एवं पेड़ के नीचे रात गुजार रहे रहवासी

विंढमगंज। दुद्धी ब्लाक के डुमरा ग्राम पंचायत में महुली जोरकहू संपर्क मार्ग पर खड़े दो सौ साल पुराने पीपल के पेड़ में चार दिनों पहले अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई जिससे आसपास के लोगों में इसके गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले गांव के सबसे पुराने पीपल के पेड़ में आग लगने पर फायर ब्रिगेड एवं 112 नंबर पुलिस ने आग को दो दिन बुझाने की कोशिश किया जिससे आग की लपटें उठनी तो बंद हो गई लेकिन अब इसके गिरने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि अंदर से पूरी तरह खोखला हो चुका पुराना पीपल आग लगने के बाद से टूट टूटकर गिर भी रहा है जो कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। आसपास के रहवासी रुपचंद, मुनेश्वर,सूरजी देवी,राम सुरेश, दिनेश कुमार, अक्षय कुमार, सत्य नारायण,बेनी, गंगा आदि ने बताया कि पेड़ गिरने के भय से वे लोग दूसरे के घरों में एवं पेड़ों के नीचे रात गुजारने को विवश हो गये हैं। उन्हें डर है कि यदि रात में आसपास के घरों पर पेड़ गिरा तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जान माल की रक्षा के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page