धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के पतरिहा ग्राम पंचायत में मंगलवार को रात में एक खपरैल के घर में आग लग गई जिससे उसमें रखी बाइक, पंपिंग सेट, कपड़े एवं खाने पीने की वस्तुएं जलकर खाक हो गईं। पतरिहा निवासी जगदीश बियार ने बताया कि मंगलवार को रात में करीब बारह बजे उसके खपरैल वाले मकान में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक घरवालों की नींद खुली,आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान छाजन में लगे बांस- बल्ली, खपरैल सहित घर में रखे खाने पीने की सामग्री, कपड़े, पंपिंग सेट एवं बाइक धू धू कर जल गये। पीड़ित ने इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल एवं पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है।