Monday, March 20, 2023

कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा के शहीदों को किया याद

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।आज देर शाम लगभग 7:00 भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी की अध्यक्षता में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम सलैयाडीह ग्राम पंचायत के कोन मोड तिराहा से कैडिल मार्च रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग, बैंक रोड ,मूडिसेमर तिराहा, सुभाष तिराहा से वीआईपी गली होते हुए गांधी पार्क में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीदों को नमन करते हुए राकेश कुमार केसरी ने कहा कि अमर शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने सेना के काफिला पर हमला कर दिया था जिसमें हमारे देश के अनेकों जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान सदा याद किए जाएंगे। जिस तरह से पाकिस्तान ने धोखे से जवानों पर हमला किया था वे अपनी कायरता को दर्शा चुके हैं।लेकिन आतंकवादी का संरक्षक पाकिस्तान आज अपनी ही मौत मर रहा है। वहां लोग दाने दाने के लिए तरस रहे हैं ।भारत वीरों की भूमि है, यहां पर वीर सैनिकों ने देश को बचाने के लिए भारत मां के चरणों में अपनी शिश तक चढ़ाया है। सैनिकों की सहादत सदैव याद किया जाएगा। भाजपा के मनीष मदेशिया ने कहा कि सैनिक देश के शान है ।वे जब सरहद पर दिन रात जागकर देश की रक्षा करते हैं तो देश के अंदर सबलोग चैन से सोते हैं। शहीदों की शहादत को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सहादत पर पुरा देश रोया था। देश में रिटायर सैनिक लाखों की संख्या में पड़े हुए। भाजपा के संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान देश पर हमेशा धोखे से हमला किया है, पुलवामा हमला भी धोखे से किया गया था।जिससे हमारे जाबाज सैनिक शहीद हो गए थे। लेकिन दुसरी ओर देश के जवानों ने पाकिस्तान पर सर्जीकल स्ट्राईक कर आतंकवादी को ढेर कर दिया था। भारत विश्व की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति वाला देश बन चुका है। पुरा विश्व भारत के सामने घुटने टेक चुका है लेकिन सैनिकों की सहादत को देश सदैव याद रखेगा। मौके पर भाजपा के अमन जयसवाल, शैलेश ,विवेक प्रताप सिंह ,सोनू मद्धेशिया, लक्ष्मण मौर्य, अजय कुमार, अर्पित कुमार ,बबलू चंद्रवंशी, आबिद, शाहरुख खान ,जैकी जयसवाल, अरुण कुमार इत्यादि लोग थे।

ताज़ा ख़बरें

रोड़ पर खड़ी टाटा मैजिक की बैटरी चोरी

अजय कुमार संवाददाता तहसील पुवायां शाहजहांपुर खुटार। रविवार रात खुटार पटवा वार्ड के रहने वाले शालू ने थाने में तहरीर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page