Sunday, September 24, 2023

कंपोजिट ग्रांट और कायाकल्प में शिथिलता बरतने पर डीएम ने ABSA और ADO पंचायत का रोका वेतन

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विद्यालय में कराये गये कार्यों के गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दे पाने पर डीएम ने एबीएसए से स्पष्टीकरण किया तलब

● आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण के कार्य में शिथिलता बरतने पर DPRO से स्पष्टीकरण तलब

सोनभद्र । आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति का बिन्दुवार समीक्षा की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड राबर्ट्सगंज के प्राथमिक विद्यालय अगौड़ी में कंपोजिट ग्राण्ट के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन देखा और इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज से जानकारी ली लेकिन वह विद्यालय में कराये गये कार्यों के गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दे सके, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खंड करमा के प्राथमिक विद्यालय लोहर तलिया में कम्पोजिट ग्राण्ट व ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एडीओ पंचायत करमा द्वारा बताया गया कि धनाभाव के कारण विद्यालय में कायाकल्प का काम नहीं हो पा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा व एडीओ पंचायत करमा के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिया।

वहीं जिलाधिकरी ने जनपद के विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सौन्दर्यीकरण व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में सौन्दर्यीकरण के कार्य की प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचातय राज अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया और कहा कि कम्पोजिट ग्राण्ट व आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में सभी मूलभूूत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण कर जायजा लें, जिस विद्यालय में जो भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न हो, उसके सम्बन्ध में सक्षम स्तर पर अवगत करायें, जिससे कि विद्यालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध करायी जा सके। इसके सम्बन्ध में सभी एबीएसए अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का भ्रमण कर, सभी आवश्यक आवश्यकताओं के सम्बन्ध में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण के प्रगति रिपोर्ट के सम्बन्ध में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भी अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण में शिथिलता बरती जा रही है, उन सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया जाये। इस दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति के प्रतिशत को बढ़ाया जाये, अध्यापक छात्रों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने के लिए बीएसए को निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर...

Sonbhadra News : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी ने ब्लॉक कमेटियों का किया गठन

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन। विधानसभा ओबरा के अंतर्गत चोपन ब्लॉक में निषाद पार्टी द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी...

Sonbhadra News : जनपद में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत, ब्लाक लेवल के...

Unnaw News : भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, एक अरब 22 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में रविवार को जनपद...

You cannot copy content of this page