डी के विश्वकर्मा ( संवाददाता )

कोन। – स्वामी विवेकानंद मिशन जनसेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजूबाबा द्वारा आयोजित कोन बसस्टैंड मे गरीब दिव्यांग जोडी शादी कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुये कहा की पूरे देश के आधे आबादी व्यापारी है जो धंधा रोजी रोजगार कर जीवन यापन करते हुये सरकार को बढे पैमाने पर टैक्स ( जीएसटी) देने का काम कर रहे है। जिन्हें सरकार द्वारा कोई विशेष लाभ नहीं दिया जा रहा है।व्यापारियों की मांग को नजरअंदाज व उत्पीड़न का शिकार होना पड रहा है आये दिन जीएसटी के नाम पर छापेमारी से व्यापारी परेशान है।जबकि लगभग सभी व्यापारी जीएसटी भरते है। श्री कंछल ने कहा की जीएसटी रजिट्रड व्यापारियों को दस लाख तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना चाहिए जिसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार से मिलकर व्यापारियों का समस्या का जल्द ही समाधान कराने का बात कहे।इसके अलावा जीएसटी के नाम छापेमारी व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनसेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब कल्याण के लिए आयोजित कार्यक्रम मे गरीब एक जोडी दिव्यांग शादी भी बडे धूमधाम से किया गया,तथा सौ असहाय बुजुर्गों मे कंबल वितरण किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग,ऊर्जांचल के जिलाध्यक्ष सुशील गोयल,बीएन गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजयशंकर जायसवाल, संरक्षक लक्ष्मी कुमार जायसवाल,कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आयोजक राजूबाबा व राजकुमार मद्देशिया ने किया।