Monday, March 27, 2023

भाजपा म्योरपुर मंडल की बैठक संपन्न

Must Read

एस प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर। रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विद्या मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी म्योरपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई । बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों व बूथ सत्यापन व सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार व संचालन मंडल महामंत्री विष्णु कांत दुबे ने किया। बैठक में भाजपा सोनभद्र के पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह ने संगठन के कार्य के बारे में विस्तार से बताया।भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 23-24 के बजट पर विषय रखा ।दुद्धी विधानसभा संयोजक दीपक अग्रहरि ने डाटा प्रबंधन व उसकी उपयोगिता के बारे में बताया ।
इस अवसर पर जनसंघ के पदाधिकारि द्वारिका प्रसाद,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अमित रावत ,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्यामनारायण सिंह, म्योरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल, भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री गणेश जायसवाल, भाजयुमो जिला मंत्री आशीष अग्रहरि, मण्डल उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, अमरकेश सिंह, गोविन्द राम ,रेखा कौर,मण्डल मंत्री प्रेमचंद्र अग्रहरि, सतेन्द्र सिंह, पिछ़डी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष इरफान खान, व शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page