घनश्याम पाण्डेय ( संवाददाता )

चोपन। शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में अधिकारियों को मात्र 11 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 04 का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश सिंह, सीओ सिटी राहुल पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। थाना समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 08 व पुलिस विभाग से सम्बंधित 03 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 04 का निस्तारण करा दिया गया जबकि शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व लेखपाल मौजूद रहे।