जनपद न्यूज़ लाइव

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिरगाडण्डी मे 15 दिन से चल रहा मां अमिला क्रिकेट मैच शनिवार को फाइनल मैच चोपन व झिरगाडण्डी के बीच कडी टक्कर के बीच चोपन ने फाइनल मैच जीत लिया वहीं झिरगाडण्डी टीम उप विजेता के रूप मे रही।मैच के संयोजक अमरेश यादव ने बताया की गांव के बच्चों की प्रतिमा को निखारने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे कुल 18 टीम ने भाग लिया था। टूर्नामेंट मे फाइनल मैच शनिवार को चोपन टीम व झिरगाडण्डी के बीच खेला गया ,झिरगाडण्डी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 15 ओवर मे 133 रन बनाये जिसका पिछा करते चोपन टीम ने अंतिम ओवर मे 134 रन बनाकर विजेता बना। आयोजक की ओर से विजेता टीम चोपन के कैप्टन सतीश यादव को विजेता मैडल व सील्ड तथा 15000 नगद इनाम व उप विजेता टीम झिरगाडण्डी के कैप्टन विमलेश यादव को 7500 व मैडल दिया गया। गांव मे टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह देखा गया।फाइनल मैच कडी टक्कर के बीच चोपन विजेता बने।इस मौके पर मुख्य रूप से ,आयोजक प्रधान प्रतिनिधि पडरक्ष अमरेश यादव समेत बिल्ली मारकुंडी प्रधान प्रतिनिधी अमरेश यादव ,पनारी प्रधान लक्ष्मण यादव,गणेश यादव , धीरज,हरियोम, कमलेश, नन्द लाल यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।