Thursday, March 23, 2023

जनपद न्यूज की खबर का बड़ा असर, भ्रष्ट प्रदूषण अधिकारी का तबादला, जिलाधिकारी ने बैठाई जांच

Must Read

जनपद न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है । जनपद न्यूज ने दिखाया था कि किस तरह क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और किस तरह अपने चेंबर में बैठकर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी टी0एन0 सिंह पैसे की लेनदेन कर रहा है । जनपद न्यूज पर खबर चलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है । जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी टी0एन0 सिंह को हटा दिया गया है और इसकी जांच एडीएम से कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की भी जांच कराई जाएगी ।

लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या टी0एन0 सिंह जैसे भ्रष्ट अधिकारी को हटा देने मात्र से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा । क्योंकि जिस तरह से योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है और उन्हीं के अधिकारी जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ऐसे में जब तक बड़ी कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश नहीं लग सकेगा ।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page