धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज। स्थानीय क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में आज दोपहर में एल ई डी वीडियो वैन से फिल्म दिखाकर लोगों को बालिका शिक्षा, निपुण और डीबीटी के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान राजकमल यादव ने बताया कि यह वाहन समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश की तरफ से बालिकाओं को शिक्षा सशक्तिकरण स्वालंबन एवं बालिकाओं के प्रति समाज में व्याप्त रूढ़ियों तथा हानिकारक परंपराओं का समूल नाश करने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर जन जागरूकता अभियान के साथ ही निपुण भारत मिशन और डीबीटी को लेकर चलाया जा रहा है। जनपद में आई वैन के माध्यम से आज सार्वजनिक स्थानों रामलीला ग्राउंड पर फिल्म दिखा कर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।फिल्म देखने के लिए इलाके के लोगों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद थे। संतोष सिंह, अनुराग तिवारी ,अंजू रानी ,डॉक्टर अखिलेश कुशवाहा ,डॉ गिरीश जयसवाल, काशीनाथ केसरी, राजू जायसवाल, राकेश केसरी ,रमेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।