मनोज वर्मा(संवाददाता)

पिपरी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी निवासी दो बच्चे एक शुभ ओझा पुत्र श्री पंकज ओझा दूसरा अभिषेक पुत्र श्री सुनील कब्रिस्तान के रास्ते होते हुए डोंगिया नाला घूमने गए जिसमें अभिषेक शौच करने लगा वही शुभ ओझा पानी में तैरने लगा और डूबने लगा जिसको देखते हुए अभिषेक भागते भागते गया और सबको इसकी सूचना दी सूचना के बाद पिपरी पुलिस और परिजनों ने उसे खोजबीन शुरू कर दिया। फिलहाल अभी शव को बाहर नहीं निकाला गया खोजबीन जारी है।