Wednesday, September 27, 2023

चोरी की मोटरसाइकिल तथा अबैध शस्त्र सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

बंडा शाहजहांपुर। बंडा पुलिस ने गश्त के दौरान पुवायां रोड़ पर टेढ़े पुल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा अबैध शस्त्र भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान पुवायां बंडा मार्ग पर टेढ़े पुल के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहें थे । जिन्हें देखकर कुछ शक हुआ तो उन्हें रुकने के लिए वोला तो वह नहीं रुके और तेज रफ्तार पकड़ ली युवकों को पुलिस ने पुल से 100 कदम की दूरी से घेर कर पकड़ लिया और युवकों की जामातलाशी ली तलाशी करने पर युवकों के पास से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर एक अदद कारतूस ज़िन्दा 315बोर व एक अदद नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है पुलिस ने जब युवकों से मोटरसाइकिल के कागज दिखाने के लिए कहा तो युवक मोटरसाइकिल के कागज भी नहीं दिखा सके पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वह देहरादून से मोटरसाइकिल चोरी करके लाए हैं और बंडा बेचने के लिए जा रहे थे इसी दौरान आप लोगों ने पकड़ लिया पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page