[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

आखिर कैसे नम्बर एक जनपद बनेगा सोनभद्र ? क्या कुछ टिप्स दिए डिप्टी सीएम ने

[metaslider id="38102"]

Prime Time News

शान्तनु कुमार

सोनभद्र । अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दौरे के पहले दिन मीडिया के सवालों से परेशान नजर आए लेकिन मंगलवार यानी दौरे के अंतिम दिन डिप्टी सीएम सुबह सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और उसके बाद अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जिले का हाल जाना तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बाद में डिप्टी सीएम गोवंश आश्रय स्थल समेत कस्तूरबा विद्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि सोनभद्र जनपद को नम्बर एक पर लाने के लिए सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को एकजुट होना पड़ेगा । उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अस्पतालों में डॉक्टरों व स्टाफों की भर्ती करने की बात कही, जिसके लिए उन्होंने दायित्व जिलाधिकारी को दिया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दौरे के पहले दिन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन स्थानों पर पहुंचे थे जहां नेटवर्क व स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं है । जबकि दौरे के दूसरे दिन प्रशासन ने उन जगहों का निरीक्षण कराया जहां सब कुछ चकाचक था, प्रशासन ने वहां तैयारियां कर रखी थी। डिप्टी सीएम गौवंश आश्रय स्थल से लेकर स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर भले ही खुश नजर आए मगर जिले में आज भी ऐसे तमाम सरकारी अस्पताल हैं जहां या तो ताले लटक रहे हैं या फिर वहां डॉक्टर ही नहीं है इसके अलावा दूरदराज के इलाकों में स्कूल का हाल भी बेहाल है जहां शिक्षक अक्सर गायब रहते हैं ।यही हाल गोवंश आश्रय स्थल का भी है, अभी हाल ही में चोपन गौवंश आश्रय स्थल में 4 गायों के मौत का मामला सामने आया था । पहले तो आश्रय स्थल में तैनात कर्मचारी द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया मगर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने जब इस मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया तो अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में कर्मचारी को हटाकर दूसरे कर्मचारी की तैनाती कर दी ।
कुल मिलाकर अपने दो दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम यदि प्रशासन द्वारा तय किए गए स्थानों को न देखकर कुछ दूरदराज के इलाकों में दौरा कर निरीक्षण किया होता तो न सिर्फ उन्हें वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी होती बल्कि इसी बहाने उन इलाकों में कुछ सुधार हो जाते । और फिर उनका जनपद को नम्बर एक पर ले जाने का जो सपना है वह भी साकार करने की दिशा में बड़ा कदम होता ।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button