Thursday, March 23, 2023

6 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को दुद्धी बार एसोसिएशन तथा सिविल बार एसोसिएशन ने बाह पर काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला और तहसील पर प्रदर्शन किया । संयुक्त रूप से अधिवक्ताओं के हित के लिए 6 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार विशाल कुमार को सौंपा। बार काउंसिल ने विगत दिनों अपने मीटिंग में यह निर्णय लिया है कि राज्य सरकार द्वारा 6 सूत्रीय मांगों के बावत में वार्ता विफल होने पर प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया।7 फरवरी को अधिवक्ताओं ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया।15 फरवरी को विधानसभा का घेराव किए जाने की योजना है।उस क्रम में 7 फरवरी को विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट,चेयरमैन विजय सिंह एडवोकेट, राजेंद्र श्रीवास्तव, कुलभूषण पांडेय,विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट,सत्यनारायण यादव एडवोकेट, आशीष गुप्ता एडवोकेट, राकेश कुमार अग्रहरी, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट,आनंद कुमार एडवोकेट,उमेश एडवोकेट,दिनेश कुमार सहित अन्य सैकड़ों अधिवक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page