Monday, March 27, 2023

रालोद ने प्रदेश सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगा किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सौंपा ज्ञापन

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज क्षेत्र के संगठन महासचिव एवं “किसान संदेश अभियान” के सोनभद्र प्रभारी श्रीकान्त त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पर गन्ना मूल्य की घोषणा करने समेत तीन सूत्रीय मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगा कलेक्ट्रेट का घेरावकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस दौरान श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि “सत्र 2022-2023 का गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा की जाय, आवारा पशुओं से किसानों की फसल बचाने हेतु उचित समाधान किया जाय, बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराया जाय। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का समाधान न किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कमिश्नरी घेराव कर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।”

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल, अभय पटेल, पवन शुक्ला, उदय प्रकाश, भोला बाबा, केशव, चन्द्रभान सिंह, मो०रजा, गुड्डू, पवन, पिन्टू, फूल सिंह, रामलाल, बीरबल, रामसकल, ओमप्रकाश, ललसू, अनिल पटेल, सन्त कुमार, हनुमान, श्यामसुंदर, नगीना पटेल, रामधनी, योगेश मौर्य, विजेन्द्र, सच्चिदानंद, बेचने, नवलेश, सूर्य प्रकाश, विरेन्द्र कुमार, शंभुनाथ, विश्वनाथ, लाले, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

समाधान दिवस में नागरिकों के समस्याओं का किया गया निस्तारण

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता) चोपन। उ०प्र० शासन के आदेशानुसार आज स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को नागरिक जनसुनवाई समाधान दिवस पर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page