घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

◆ चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के समीप पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर नक्सली दबोचे गये
◆ पुलिस पर नक्सलियों ने किया फायरिंग बाल बाल बचे एसएचओ चोपन
◆ पुलिस ने दूसरे नक्सली को दबोचा
◆ पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली के पैर में लगी गोली
◆ मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीयों के पहुंचने का क्रम जारी
◆ देर रात पुलिस और दोनों नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
◆ गत 4 फरवरी को हुए कार लूटकांड के फरार आरोपी बताए जा रहे हैं गिरफ्तार दोनों नक्सली
◆ दोनों नक्सलियों पर एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने घोषित किया था 25-25 हजार रुपये का इनाम