शाहजहाँपुर

जिलाधिकारी ने पूर्ण पारदर्शिता के साथ राशन वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

गौरव शुक्ला जिला संवाददाता

शाहजहांपुर। सोमवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वी सी कक्ष में सतर्कता समिति, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सिंगल स्टेज डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि खाद्यान्न का उठान कराने वाले सभी ट्रकों में जी०पी०एस० अनिवार्य रूप से लगाये जाएं तथा उठान में लगे ट्रकों की ऑनलाइन मानीटरिंग जनपद स्तर पर सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी उचित दर की दुकानें जहां तक ट्रक नहीं पहुंच सकते हैं तथा परिवहन ठेकेदार एक निश्चित स्थान पर ट्रक खड़ा करके खाद्यान्न कोटेदारों को दिया जाता है ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाए तथा टीम बनाकर औचक जांच करायी जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि राशन वितरण के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों की गंभीरता पूर्वक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय।

उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि द्वारा विगत कई वर्षों का मध्यान्ह योजना एवं आई०सी०डी०एस० योजना का परिवहन व्यय उचित दर विक्रेताओं को दिलाये जाने का अनुरोध किया गया जिस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला प्रबन्धक एवं जिला पूर्ति अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) साथ बैठकर समीक्षा करें तथा कोटेदारों के बकाया भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि जो अध्यापक लम्बे समय से एक जगह तैनात हैं उनको अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाए और जो बी०ई०ओ / ए०बी०एस०ए० कार्य नहीं कर रहें हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एम०डी०एम० योजना का स्कूलवार आवंटन के संबंध में सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एक बार पुनः उक्त के सम्बन्ध में समीक्षा कर लें तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

एल०पी०जी० विक्रय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आई०जी०आर०एस० शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। अक्षत जैन बिक्री प्रबन्धक आई०ओ०सी० द्वारा अवगत कराया गया कि उपभोक्ताओं के द्वारा अपनी बैंक पासबुक को अपडेट न कराये जाने / बैंक खातें में नाम तथा आधार में नाम मिसमैच होने पर शिकायतें प्राप्त हो रहीं है, जिनका नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित पेट्रोल पम्प बिक्री प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी पम्पों पर मूलभूत सुविधाएं यथा- पीने योग्य पानी, वाहनों में भरने हेतु मुफ्त हवा, महिला पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं जिससे पम्प पर आने वाले उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बाल पोषाहार के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि तत्काल बाल पोषाहार का आवंटन जिला खाद्य विपणन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक एस०एफ०सी०, अक्षत जैन, बिक्री प्रबन्धक आई०ओ०सी० गैस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परिवहन ठेकेदारों एवं उचित दर विक्रेओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button