उत्तरप्रदेशसोनभद्र

सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया कनहर परियोजना का निरीक्षण, कार्यों में शिथिलता पर अधिकारियों को लगायी फटकार

Prime Time News

रमेश यादव/राजा (संवाददाता)

– जून तक परियोजना पूर्ण करने का निर्देश

दुद्धी (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पूरे लाव लश्कर के साथ कनहर सिंचाई परियोजना अमवार का निरीक्षण किया । सिंचाई मंत्री लगभग साढ़े चार बजे कनहर सिंचाई परियोजना स्थल अमवार पहुँचे औऱ सीधे रॉक फील कार्य को देखा।मंत्री जी ने रॉक फील व स्पेलवे स्थल पर ही सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बजट की स्थिति के बारे में पूछ ताछ की।निरीक्षण के दौरान मंत्री जी निर्माण कार्य को लेकर गम्भीर दिखे और परियोजना निर्माण में आ रही समस्याओं को लेकर सिंचाई विभाग से कई बार पूछा।सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जमकर फटकार लगाई और रॉक फील के अलावा कुदरी साइड में बने पिचिंग कार्य को देखा।इस दौरान सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार के साथ साथ नसीहत भी देते नजर आए।स्थानीय लोगों की शिकायत पर जल संसाधन मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली।जब कनहर विस्थापितों ने अपनी समस्याएं रखी तो मंत्री जी ने एक बार सर्वे कराकर छूटे हुए विस्थापितों को विस्थापन का पैकेज दिलाए जाने का आश्वासन दिया। कनहर बांध का भ्रमण करने के बाद अंत में पंचमुखी हनुमान जी मंदिर का दर्शन पूजन किया।

दुद्धी विधायक रामदुलारे गोड़, सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता हर प्रसाद, अधिक्षण अभियंता सुमंत अग्रवाल, दीपक कुमार,अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,बीर बहादुर,मैनुदिन, राम आशीष,अभियंता रवि श्रीवास्तव, संजय गुप्ता कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू, डीजीएम वर्मा, संजीव कुमार, भाजपा नेता मनोज सिंह बबलु, पुर्व विधायक रुबी प्रसाद,राजन चौधरी,सुरेन्द्र अग्रहरि, दिवान सिंह, अभय सिंह, पंकज अग्रहरि, ईश्वर प्रसाद निराला, दुद्धी बार अध्यक्ष रामपाल जौहरी सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह व कनहर डूब क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button