मनोज वर्मा(संवाददाता)

रेणुकूट। पिपरी स्थित न्यू मार्केट के समीप बराईडाढ़ नाव घाट से मछली लेकर जा रही पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसका चालक पिकअप के नीचे आ गया। जिससे चालक की दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां उपस्थित लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की प्रातः 9.15 बजे बराईडाढ़ नाव घाट स्थित मछली पालन केन्द्र से मछली खरीद कर पिकअप वाहन घाट से कुछ ही दूर पर घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और पीछे जाने लगी। मछली से भरी वाहन पीछे जाते समय पलट गई और चालक बादल (27 साल) पुत्र रामबचन यादव, ग्राम खुलते, जिला चन्दौली की दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

