Wednesday, September 27, 2023

दलालो के माध्यम से नवजात बच्चे को बेच कर पैसे कमाने वाले माता-पिता व खरीदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

Must Read

मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)

० गरीब लोगों से कुछ चन्द पैसो मै खरीद लेते थे नवजात बच्चे

बीजपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार के राय कालोनी में एक मासूम को कलयुगी माँ द्वारा पिछले नवम्बर माह में बेच दिए जाने का मामला सामने आते ही हड़कम्प की स्थिति बन गयी।जानकारी के अनुसार करीब ढाई महीने बाद गोपनीय सूचना मिलने के बाद जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर गायत्री दूबे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक गैर सांस्थानिक संरक्षण अधिकारी, सुधीर कुमार शर्मा परामर्श दाता जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस को बताया कि बीजपुर के राय कालोनी में दलाल के माध्यम से एक महिला ने जन्म देते ही अपने मासूम बालक को बेच दिया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी और टीम गठित कर मिली शिकायत के आधार पर राय कालोनी में कलयुगी माँ उर्मिला के घर दबिश दी लेकिन मौके पर उक्त महिला नही मिली उसका पति शाकिर हुसैन मिला पुलिस ने उससे बच्चे के बारे में जानकारी चाही तो पहले वो टाल-मटोल करने लगा ।

जब पुलिस ने उसे समझा बुझा कर पूछताछ की तो पुलिस को उसने पूरी घटना जानकारी पुलिस को दे दी । उसने बताया कि जब मेरी पत्नी उर्मिला गर्भवती थी तो पड़ोस में रहने वाले सत्यनारायण गुप्ता व उसकी पत्नी ने मेरे घर आकर कहा कि पुलिस अधिकारी थाना बीजपुर पुलिस टीम के साथ थाना बीजपुर क्षेत्र से एक नवजात शिशु करीब ढाई माह जिसे उसके माता-पिता द्वारा 45000हजार रुपया लेकर दिनांक 21/11/2022को तीन दलालों के माध्यम से दूसरे को बेच दिया था जिसकी गोपनीय जानकारी होने पर नवजात शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति सोनभद्र के आदेश के क्रम में नवजात शिशु को संस्था में आवासित करवाया गया है । उक्त के सम्बन्ध में थाना बीजपुर में मु०अ०स० 08/2023धारा 317 व80/81जे जे एक्ट अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है अन्य बिधिक कार्यवाही की जा रही है साथ शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बताया गया यदि इस प्रकार की सूचना कही से प्राप्त होती है तो तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र एवं सम्बंधित थाने अवगत कराये सूचना देने वाले की नाम व पता गोपनीय रखी जायेगी।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page