सोनभद्र

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री

घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

चोपन। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता रहे देवेंद्र शास्त्री की चौथी पुण्यतिथि पर चोपन स्थित शास्त्री गार्डेन में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि दो दशक पहले चोपन ब्लाक का कालापानी कहे जाने वाले रेणुकापार के आदिवासी अंचल के लोग बिजली, पानी और सड़क सहित तमाम बुनियादी व्यवस्थाओं की बाट जोह रहे थे। हालात यह थे कि किसी गांव में दर्जनों लोगों की मौत हो जाये तो प्रशासन को तेरहवीं बीतने के बाद ही पता चलता था। इस विकट परिस्थितियों में इसी क्षेत्र का एक व्यक्ति राजनीतिक पटल पर सामने आता है और क्षेत्र में विकास की जो कहानी लिखता है उसे आज भी खुली आँखों से देखा जा सकता है। ब्लाक प्रमुख लीला देवी गोड़ ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने वाले भाजपा के सक्रिय सदस्य देवेंद्र शास्त्री ने रेणुकापार के क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। रेणुकापार के टापू में सामान्य किसान परिवार में जन्मे शास्त्री जी ने इस क्षेत्र के दर्द को झेला था। इसलिए काशी विद्यापीठ से शिक्षा पूरा करने के बाद वह लगातार इस क्षेत्र की विकास के लिए संघर्ष करते रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक जुगैल जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी ने लगभग 500 गरीबो को कंबल वितरण करते हुए आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, नरसिंग तिवारी,बबलू पांडेय,रवि प्रकाश चौबे, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह,उदय नारायण पांडेय,राजेन्द्र जैन,राजन जायसवाल, नवल चौबे, पारस तिवारी, राजेश अग्रहरी, मनीष त्रिपाठी, प्रदीप अग्रवाल, अनीश अहमद समेत सैकडो की संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page