धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।स्थानीय राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन स्वतन्त्र क्रिकेट क्लब टेढ़ा व इलेवन स्टार क्लब दुद्धी के बीच खेला गया।
सर्वप्रथम इलेवन स्टार क्लब दुद्धी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
बैटिंग करने उतरी स्वतन्त्र क्लब टेढ़ा की टीम आठ ओवर में ही 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।
अपनी पारी खेलने उतरी इलेवन स्टार क्लब दुद्धी ने पांच ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर 9 विकेट से मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्राम प्रधान महुली अरविन्द जायसवाल के हाथों हिमांशु को दिया गया जिन्होंने 17 रन और चार विकेट लिए।