Monday, March 27, 2023

सोनांचल बार एसोसिएशन पर्चा बिक्री के साथ चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत

Must Read

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा । आज पर्चा बिक्री के साथ सोनांचल बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत हुई । तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अवधेश अग्रवाल एवं श्री कमलेश यादव (सहायक चुनाव अधिकारी), कौशल पांडे (सहायक चुनाव अधिकारी) द्वारा पर्चा विक्रय किया गया, कुल ११ पर्चो की बिक्री हुई , जिसमें कि अध्यक्ष पद हेतु कुल दो पर्चे क्रमशः कपूरचंद पांडे एवं अर्जुन शर्मा तथा महामंत्री पद हेतु कुल दो पर्चे क्रमशः प्रभास पांडे एवं दिनेश दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु कुल एक पर्चा अनिल कुमार चौधरी ,उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) पद हेतु कुल 2 पर्चे क्रमशः राजेश गौतम, सुरेंद्र कुमार जौहरी उपाध्यक्ष पद हेतु (10 वर्ष से नीचे) कुल एक पर्चा अनुज त्रिपाठी कोषाध्यक्ष पद हेतु कुल दो पर्चे क्रमशः सुशील कुमार पांडे एवं अशोक कुमार पाठक पुस्तकालय मंत्री हेतु एक पर्चा अमित उपाध्याय द्वारा क्रय किया गया। तय कार्यक्रम अनुसार क्रमशः दिनांक ०२-०२-२०२३ तथा ०३-०२-२०२३ को पर्चा बिक्री जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में लाया जा रहा प्रयागराज

प्रयागराज । ★ उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर ★ बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page