Monday, March 27, 2023

चेचक के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मौके पर पहुंची जिला स्तरीय चिकित्सक टीम

Must Read

राकेश चौबे

– सलखन बैरहवां टोला के घर घर सर्वे कर ब्लड जांच आवश्यक औषधियों का किया गया वितरण

मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बैरहवां टोला में मौसम के बदलते स्वरूप को देखते हुए दर्जन भर घर के लगभग एक वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बढ़ते खसरा या छोटी माता का प्रकोप देखते हुए जिलास्तरीय मौके पर पहुंच कर प्रभावित घर घर सर्वे कर खुन जांच कर औषधियों का वितरण किया गया। ग्रामीण महिला पुरुषों के चेचक माता की अंधविश्वास भ्रांति से उबारने का भी प्रयास के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप डॉ0 प्रेमनाथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 राम कुंवर प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही, डॉ0 हेमंत अधिकारी डब्ल्यूएचओ, डॉ0 शुभम त्रिपाठी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सलखन एवं आषिश कुमार आईवीएसपी, अखिलेश कुमार डब्ल्यूएचओ तथा समस्त आशा एवं एनम व्दारा प्रभावित घरों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जांच कर सेम्पल लिया और आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया। इस दौरान विटामिन ए की खुराक भी बच्चों को पिलाई गई।

ताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग : यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी

लखनऊ । * यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली * सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page