Thursday, March 23, 2023

अपडेट : हाईवा और ट्रेलर की सीधी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । थाना क्षेत्र हाथीनाला के अंतर्गत स्थित हथवानी के पास वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बुधवार को हाईबा-ट्रेलर की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई,जबकि दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक हाईवा रेनुकूट से हाथीनाला की तरफ आ रहा था,वही हाथीनाला के तरफ से एक ट्रेलर रेनुकूट की ओर जा रहा था कि हथवानी क्षेत्र में दोनो वाहनो का आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया।जिसमें ट्रेलर चालक गाड़ी के अन्दर ही फस गया।दुर्घटना के बाद मार्ग जाम हो गया।घटना की जानकारी लोगो द्वारा हाथीनाला पुलिस को दी गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर ट्रेलर में फंसा चालक को काफी प्रयास कर बाहर निकाला गया।वही हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि ट्रेलर चालक श्यामनरायण (32) पुत्र हीरामन निवासी अटलनगर अनपरा की मौत हो गई,जबकि हाईबा चालक सरवन कुमार निवासी महुली गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे हिण्डाल्को चिकित्सालय ले जाया गया है।दोनो गाड़ियो को क्रेन द्वारा मार्ग के बीच से हटाकर किनारे कर मार्ग से आवागमन को बहाल करा दिया गया है।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page