Wednesday, May 31, 2023

वित्त मंत्री ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, अब 7 लाख रुपये तक नहीं देना होगा कोई टैक्स

Must Read

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का बजट पेश कर दिया है। मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी सौगात दी है । लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर इस बार का बजट तैयार किया गया है । बजट 2023 में आम आदमी को नए टैक्स स्लेब में छूट मिली है। पहले नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के 5 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता था, जिसे बढ़ाकर अब सात लाख रुपये कर दिया गया है । अब देश में 6 की जगह सिर्फ 5 ही टैक्स स्लैब लागू होंगे ।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब नई टैक्स रिजीम के तहत 3 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से पूरी तरह से बाहर कर दिया है । यानी ये आय टैक्स से एग्जंप्ट कर दी गई है. इसके बाद 5 टैक्स स्लैब दिए गए हैं ।

पहला टैक्स स्लैब है 3 लाख से अधिक से लेकर 6 लाख रुपये का जिसमें 5 फीसदी टैक्स भरना होगा । हालांकि, ये रिबेट के अंतर्गत आएगा तो टैक्स देनदारी यहां भी शून्य हो जाएगी ।

अगला स्लैब है 6 लाख से अधिक से लेकर 9 लाख रुपये तक का । इसमें आयकर 10 फीसदी है । गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने 7 लाख की आय तो टैक्स रिबेट में डाल दिया है। यानी 7 लाख रुपये तक टैक्स नहीं देना होगा । इसके बाद 9 लाख से अधिक और 12 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा । जबकि 12 लाख से अधिक से लेकर 15 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स भरना होगा । वहीं 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा ।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page