Thursday, March 23, 2023

बजट मरण क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा..

Must Read

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया । आपको बता दें कि ये मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है । खासकर जब अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, तब मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. ऐसे में सभी की निगाहें इस बजट पर टिकीं हुई थी । माना जा रहा है कि टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स स्लैब और छूट की सीमा में बढ़ोतरी के चलते राहत मिल सकती है । जिसका ध्यान बजट में रखा गया और छूट दी गई है । वहीं, आम जनता को बजट 2023 से काफी उम्मीदें थी । जिनमें कुछ चीजों में राहत मिली और कुछ महंगी हुई ।

ये हुआ सस्‍ता

कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत
इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती । लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है ।
टीवी सस्ता होगा । इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी । इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा । टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है।

मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है ।
लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट.
रबर में भी ड्यूटी कम की गई है ।
ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे ।
खिलौने, साइकिल होंगे सस्‍ते ।
झींगा फ्रीड पर सीमा शुल्क कम, होगा सस्‍ता ।

ये हुआ महंगा

चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है । इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी । यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा । सिगरेट, छाता, शराब महंगी होगी । किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर टैक्‍स बढ़ा, होंगी महंगी ।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page