Wednesday, March 22, 2023

मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के 14 वें वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।आज हरपुरा में मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित 14 वें वार्षिकोत्सव एवं जनजागरूकता कार्यक्रम में भ्रूण हत्या पर करुण कन्दन दृश्य को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय बच्चों ने देश भक्ति गीत,साक्षरता गीत,नशाउन्मूलन गीत,बेटी का दर्द,विकास गीत, दहेज गीत और गरीबी पर शानदार प्रस्तुति को लोगों ने जमकर सराहा जिसका बोल था जब समय होला कमजोर —- सहित अन्य गीत तथा नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोग झूमते रहे और जमकर सराहना करते रहे।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय कुमार गोंड़ समाजसेवी एवं युवा उद्यमी वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय समिति दुद्धी के अध्यक्ष रामेश्वर राय सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप अगरबती जलाकर एवं फीता काटकर किया ।

14 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय कुमार गोंड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाना राष्ट्रहित में है। ऐसे ही छोटे कार्यक्रमो के माध्यम से लोग शिक्षा के प्रति जागरूक करना काफी महत्वपूर्ण होता है ।मैं सभी अभिभावकों से आह्वान करता हूँ कि आपलोग अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं क्योंकि बिना शिक्षा के एक अच्छी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए शिक्षा की ज्योति जलाकर अपने गावों को रौशन करें।

विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय ने कहा कि जिस तरह से कार्यक्रम किए जा रहे हैं वह सराहनीय है ।माताओं बहनों को नाटक तथा संगीत की अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए।
इस दौरान अतिथियों में सरजू प्रसाद यादव प्रधान प्रतिनिधि टेढ़ा, फौदार सिंह परस्ते, मुसाफिर चौहान, राम आशीष यादव,अभिनाथ यादव,संजय कुमार सिंह,रामचन्द्र यादव,जगदीश यादव ,लक्ष्मण यादव,रामनरेश यादव, मनोज डीजे,बन्धु के अलावा समिति के संस्थापक परमेश्वर यादव ,संचालक रमेश यादव ,मनोज गुप्ता , आलोक,हरिकिशुन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम संचालन रमेश यादव ने किया ।
ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page