सोनभद्र

Sonbhadra News : मृतक बूथ अध्यक्ष के घर पहुंच कर प्रभारी मंत्री ने परिवार को दिया सांत्वना

घनश्याम पांडेयरविन्द्र पाठक (संवाददाता)

जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जुगैल के मृतक बूथ अध्यक्ष स्व0 प्रेम शंकर खरवार के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दिया । शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने चोपन मंडल के जुगैल क्षेत्र में सर्वप्रथम प्राचीन जीरही माता का दर्शन पूजन कर पिछले हफ्ते भाजपा बूथ अध्यक्ष की निर्मम हत्या होने पर उसके घर जाकर परिवार को सांत्वना एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया । प्रभारी मंत्री ने जिरही माता दर्शन पूजन कर स्थानीय ग्रामीणों से वहां की वस्तु स्थिति भी जानी तथा मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग भी स्थानीय जनता द्वारा किया गया जिस पर प्रभारी मंत्री ने मौके पर मौजूद जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जांच कर सभी अवैध अतिक्रमणकारियों को कब्जा मुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही जी रही माता मंदिर के सुंदरीकरण के लिए भी जिलाधिकारी को आदेशित किया तत्पश्चात मृतक बूथ अध्यक्ष के घर जाकर परिवार को सांत्वना दिया एवं कहा कि दोषी किसी कीमत पर नहीं बक्शे जायेंगे जुगैल यात्रा के बाद अघोरी ग्राम प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता राम प्रताप केवट के घर पर माननीय मंत्री जी एवं कार्यकर्ताओं का सहभोज कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात चोपन ग्राम वासी सेवा आश्रम में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन मैं बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सैकड़ो उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सदैव नारी शक्ति का सम्मान करने वाला है जहां सर्वप्रथम नारी को देवी स्वरूप में माना गया एवं पूजा गया परंतु विदेशी आक्रमणकारियों की वजह से हमारे देश की मां बहन बेटियों को पर्दे में रखकर तमाम कुरीतियों से जूझना पड़ा परंतु आज आजाद भारत में कई दशक बाद पुनः महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए लोकसभा में 33% का ऐतिहासिक आरक्षण देकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की आधी आबादी का सम्मान किया है उसके लिए सभी माता के तरफ से प्रधानमंत्री जी को अभिनंदन एवं वंदन का कार्यक्रम आज पूरे देश में किया जा रहा है कार्यक्रम में जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, राज्यसभा सांसद राम सकल, अनुसूचित मोर्चा जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, कृष्णा मुरारी गुप्ता ,चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह इत्यादि ने भी संबोधित किया नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम में धन्यवाद कार्यक्रम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा सिंह ब्लॉक प्रमुख चोपन लीला देवी गोड एवं जिला पंचायत सदस्य जुगैल उत्तर त्रिपाठी ने भी संबोधित कर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस मौके पर

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page