सोनभद्र

दबे, कुचले तबके को न्याय दिलाने का कार्य करें अधिवक्ता: पांचू राम मौर्य

राजेश पाठक (संवाददाता)
– समाज का सजग प्रहरी होता है अधिवक्ता: हरिशंकर सिंह
– डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत समारोह सम्पन्न

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह शुक्रवार को राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद अतिथियों एवम् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन पाचू राम मौर्य द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड रामचन्द्र सिंह व महामंत्री एड बिमल प्रसाद सिंह को शपथ दिलाई गई। इसके अलावा अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट हीरालाल पटेल एवं सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को प्रमाण पत्र दियाा गया। मुख्य अतिथि पांचू राम मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह द्वारा सराहनीय कार्य कर चुनाव संपन्न कराने वालों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन पांचू राम मौर्य ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में अधिवक्ताओं के समक्ष नित नई चुनौतियां आ रही हैं।अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि दबे कुचले तबके को न्याय दिलाने में ईमानदारी के साथ सहयोग करें। विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। लोगों के न्याय की लड़ाई हमेशा से लड़ता आया है, लेकिन जब अधिवक्ता समाज की लड़ाई लड़नी होती है तो डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के सदस्य व पदाधिकारी एक परिवार की तरह कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करता हैंं। कार्यक्रम में सभी पीठासीन न्यायिक अधिकारी गण मंचासीन थे।

इस अवसर पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल,पूर्व विधायक हरीराम चेरो, डॉक्टर गोपाल सिंह, भोला सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, जगजीवन सिंह एडवोकेट, रामप्यारे सिंह, श्याम बिहारी यादव, रोशन लाल यादव, विकास शाक्य, प्रदीप कुमार मौर्य, चंद्र प्रकाश सिंह, अतुल प्रताप पटेल, हीरालाल पटेल, पवन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश सिंह , महेंद्र प्रताप सिंह,अरुण कुमार सिंघल, रामजियावन सिंह यादव, राजेश सिंह, चौधरी कोमल सिंह, प्रकाश कुशवाहा, संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह एवं संचालन दयाराम यादव ने किया।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page