रविन्द्र पाठक/घनश्याम पाण्डेय(संवाददाता)

जुगैल।आदिवासी क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल टोला रामनगर मे चल रहे तीन दिवसीय ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता खेल मे मुख्य अतिथी के रूप मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव विशिष्ट अतिथी नायब तहसीलदार ओबरा रजनिस यादव मौजूद रहे। ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षो के भाति इस वर्ष भी किया गया था। इस मैच के फाईनल मे जुगैल कि टीम विजयी हुई तथा कनहरा की टीम उपविजेता रही। ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकडो कि सख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे और इस ग्रामीण किक्रेट प्रतियोगिता खेल का आनन्द लेते दिखे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रामसनेही खरवार, सुरेन्दर कुमार, सत्या केशरी, रामजनक, उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, कालीचरण, अम्रेश, महेन्द्र सिंह, विजय सिंह, मोनूखान, गंगासागर शर्मा, लल्लू खां, देवनरायन खरवार, दिनानाथ, विजय कुमार आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।