Thursday, March 23, 2023

सागोबांध में निकाली गई श्री रुद्र महायज्ञ की कलश शोभायात्रा

Must Read

आर के (संवाददाता)


सागोबाध। बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे शिव घाट पागन नदी के सुरम्य पवित्र तट पर शिव मंदिर के प्रांगण में पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसकी प्रारंभिक कड़ी में 27 जनवरी को सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा का भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैना, जिगन टोला, सागोबांध, तारकेश्वर पुर ,कुंदरु , डूमरपान, अहिर बुढ़वा, त्रिशूली ,बेलवाडामर कॉगा,चौना,मच बंधवा, सहित दर्जनों गांव के करीब 1700 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश लेकर तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी तय की। कलश यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु कलश वर्तियों के साथ चलते दिखाई दिए।कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का ऐसा हुजूम उमड़ा कि देखने वाले भी दंग रह गए और लोगों ने दबी जबान से बोला कि आज भी श्रद्धालुओं की कमी नहीं है। श्री रुद्र महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन भंडारे का संचालन किया जाएगा , प्रतिदिन सुबह महायज्ञ का परिक्रमा दोपहर व रात में वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा साथ ही मानस मर्मज्ञ द्वारा राम कथा का प्रवचन भी प्रतिदिन किया जाएगा । यज्ञ प्रमुख नंदलाल गुप्ता ने बताया कि आचार्य घनश्याम, मुख्य पुरोहित आशीष तिवारी व मुख्य यजमान नानदेव हैं।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page