राहुल शुक्ला (संवाददाता)
शाहजहांपुर। जेल में भी उत्तर प्रदेश दिवस की धूम मची हुई है। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जिला कारागार शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ कराए हैं । जिसमें मुख्य रूप से सांस्कृतिक प्रोग्राम, योगाभ्यास, प्रातःकालीन प्रार्थना, भजन-कीर्तन, देशभक्ति से सराबोर नाटक, नृत्य, संगीत, मतदाता जागरूकता, नशामुक्ति, नैतिक शिक्षा, गजल व कविसम्मेलन आदि कार्यक्रम शामिल हैं। जेल में निरुद्ध बंदी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा व आनंद भी ले रहे हैं।
पहले दिन के कार्यक्रम में बंदियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें हनुमान जी की झाँकी को बंदियों द्वारा बहुत पसंद किया गया जिसमें विशेष रूप से बालरुप में हनुमान जी का किरदार करने वाले कलाकार को बंदियों ने बहुत सराहा।
श्रीबालाजी मानस सेवा समिति के सौजन्य से विशाल व भव्य सुन्दरकाण्ड का संगीतमय सस्वर पाठ व आरती की गई। सभी बंदियों ने भावविभोर होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया।
जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा सभी बंदियों को प्रसाद भी भेंट किया गया।