Sunday, June 4, 2023

ट्रैक्टर पकड़ने गये वन दरोगा को खननकर्ताओं ने कुचलने का किया प्रयास

Must Read

राजा (संवाददाता)

अमवार। बघाडू वन रेंज के टेढ़ा गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे वन क्षेत्र कनहर नदी से अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा को खननकर्ताओं ने ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह से जान बचाये वन दरोगा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर खनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मुखबिर द्वारा टेढ़ा गांव के कनहर नदी से दो ट्रैक्टर अवैध बालू खनन कर परिवहन करने की सूचना मिलने पर वन विभाग के दरोगा विशाल कुमार टेढ़ा ग्राम नदी किनारे पहुंचे और नदी की ओर देखा कि दो ट्रैक्टर बालू लोड कर तेजी से आ रहे है।दरोगा द्वारा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैक्टर चालक द्वारा गाड़ी को तेज गति से दौड़ा दिया गया जिससे दरोगा कुचलने से बाल बाल बच गए। ट्रैक्टर चालक ने रास्ते में ही बालू गिराकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। वन दरोगा ने घटना की जानकारी वन विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा बन्धु राम, साजिद सहित अन्य मौके पर पहुंचे।उक्त घटना के सम्बन्ध में बघाडू वन क्षेत्र के वन दरोगा विशाल कुमार ने कोतवाली पुलिस को नामजद 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर देकर विधिक कार्यवाही की मांग की है।हालांकि समाचार लिखें जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सकी थी। बता दें कि बीते दिनों बालू का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने सीज भी किया था।वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने बताया कि मामले की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page