सोनभद्र

दर्जनभर बदमाशों ने दिनदहाड़े धंधरौल में मछली व्यवसायियों से की मारपीट, मामला दर्ज

आनंद कुमार चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)

सोनभद्र । बदमाशों का जैसे कानून से डर खत्म होता जा रहा है। सोमवार को दर्जनभर बदमाश रामपुर बरकोनिया अंतर्गत धंधरौल बांध मछली व्यवसायियों के साथ न सिर्फ मारपीट व छिनैती की गयी बल्कि उनके मड़ई व उनके व्यवसाय को खत्म कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना में मछली व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को चोट आई है। बाद में मछली व्यवसायियों ने पूरे घटना की जानकारी डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। मछली व्यवसायियों ने बताया कि उन्होंने नामजद तहरीर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मछली व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

पीड़ित वाराणसी निवासी नंदू प्रसाद ने बताया कि “कुछ लोग धंधरौल बांध में चोरी छिपे मछली मारते हैं और मना करने पर विवाद भी करते हैं। सोमवार की रात को भी गस्त के दौरान मछली मारने के लिए तस्करों द्वारा बिछाए गए जाल को जब्त किया गया था। जिससे खफा होकर मंगलवार की सुबह 9 बजे धंधरौल बांध के मत्स्य डिपो पर दिनेश उर्फ लल्लू पुत्र बाबूलाल मौर्या, सरोज पुत्र अयोध्या जायसवाल, शेरसिंह व बुचे पुत्रगण नंदकिशोर चौहान निवासी करमांव अपने 10-15 सहयोगियों के साथ आकर ठेके का कागजात मांगने लगे, जब उनसे उनके बारे में पूछा गया तो मेरे और मेरे साथियों रामविलास व कमलेश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जेब में रखा मोबाइल और पैसा छीनकर भाग गए।”

फिलहाल पुलिस कब तक गिरफ्तारी कर सकेगी यह तो आगे पता चल सकेगा लेकिन दिनदहाड़े जिस तरह से बदमाश मारपीट कर धमकी देकर चले गए यह पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page